आज के समय में हम लैपटॉप का बहुत इस्तेमाल करते है , फिर चाहे कॉलेज लाइफ हो या स्कूल लाइफ हमको लैपटॉप को उसे करना पढ़ता है क्युकी ये हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन चुका है। ऐसे में हमको लैपटॉप से जुडी कुछ समस्याओ का सामना भी करना पढता है। एक average laptop battery life 3 - 6 घण्टे की होती है अगर आपकी laptop battery life इससे कम है तो आपको अपने लैपटॉप पर सुधार करने की जरुरत है जिससे उसकी बैटरी लाइफ अच्छी हो जाये और उसको लम्बे समय तक इस्तेमाल कर पाए। Good laptop battery life के लिए आप निचे दिए गए कुछ टिप्स को follow कर सकते हो।
कुछ उपाय :
1 . अगर आप अपने लैपटॉप की बैटरी को लम्बे समय तक चलना चाहते है तो अपने स्क्रीनसेवर और डिस्प्ले की रोशनी (brightness) को कम रखे।
2 . इस चीज़ का ध्यान रखे की जब आप लैपटॉप को उपयोग कर रहे हो तो लैपटॉप कूल रहे। लैपटॉप को कूल रखने के लिए आप कूलिंग पैड का इस्तेमाल भी कर सकते है।
3 . जिस App या Program का आप उपयोग नहीं कर रहे , उनको बंद कर दीजिये।
4 . अपने लैपटॉप को चार्ज करने के लिए हमेशा असली (original) चार्जर का ही इस्तेमाल करें। लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने से लैपटॉप की बैटरी पर असर पढता है।
5 . अगर आप लैपटॉप की बैटरी को पूरा चार्ज करते है तो अबसे बंद कर दीजिये , हमेशा लैपटॉप की बैटरी 90 - 99 % तक चार्ज ही करे।
6 . जब लैपटॉप का काम खत्म हो जाये तो उसको पावर ऑफ (power off) करके रख देना चाहिए।
Tags:
TECH